परवेज अख्तर/सिवान : जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। युवक 10 मार्च को हीं कुवैत से लौटा था। पिछले कुछ दिनों से उसे खांसी व बुखार है। संदिग्ध के बड़े भाई संतोष कुमार साह ने बताया कि कुवैत में एक हफ्ते
से खांसी व बुखार का प्रॉब्लम था। उन्होंने इसकी जांच कुवैत में भी कराई
थी, साथ हीं दिल्ली में भी फॉर्मल स्क्रिनिंग किया गया था। वहां भी किसी
तरह की कोई बात नहीं रही। इसके बाद 12 मार्च को घर पहुंचने के बाद सदर
अस्पताल में उसका इलाज कराया गया था। लेकिन शनिवार को निजी अस्पताल में
जब इलाज के लिए पहुंचा तो चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आप 104 टॉल फ्री
नंबर पर बात करो, आपका इलाज वहां से होगा। कॉल करने के बाद बड़हरिया
पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों की टीम दरवाजे पर पहुंची और जांच की।
साथ हीं पूर्व में कराए गए सारे मेडिकल टेस्ट का भी गहनतापूर्वक अवलोकन
किया। डॉक्टरों को कोरोना वायरस का शक हुआ तो एहतियातन जांच के लिए
पीएमसीएच में रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक बड़हरिया
प्रखंड के लकड़ी दरगाह निवासी अवधेश कुमार है। जिलाधिकारी अमित कुमार
पांडेय ने बताया कि संदेह के आधार पर युवक को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा
गया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कोरोना वायरस : सिवान के बड़हरिया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, पीएमसीएच रेफर
विज्ञापन