परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में सक्रिय बेख़ौफ़ अपराधियों ने जिले के एक चर्चित चिकित्सक डॉ. शादाब के कंपाउंडर को बुधवार की देर रात्री गोली मार कर हत्या कर दी। तथा घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना का अंजाम अपराधियो ने क्लिनिक के बाहर ही दी है। मृत कंपाउंडर जिले के हुसैनगंज थाना के क़ुतुब छपरा गांव के मो. फेराज हुसैन के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कंपाउंडर मो. फेराज हुसैन अपने क्लीनिक के सामने खाना-खाकर टहल रहे थे की तभी विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और तबातोड़ हत्या की नियत से उसके ऊपर गोली फायर कर दी। फायर गोली मो. फेराज हुसैन के पैर में जा लगी। जब अपराधियों को भनक लगी की गोली उसके पैर में जा लगी तो पुनः अपराधियो ने दूसरी गोली उसके पेट में दाग दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृत समझ कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। घायल कंपाउंडर की चीख-पूकार व गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तब तक अपराधी भागने में सफल रहे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से क्लीनिक के कर्मियों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी मौत का कारण अधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा है। उधर घटना की सुचना पाकर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुँची। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के नेतृत्व में अपराधियों के संदिघ्द ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। वही सुचना पाकर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुँच कर कैम्प किये हुए है। खबर लिखे जाने तक पूरा सदर अस्पताल जिले के नामी-गिरामी चिकित्सको से भरा पड़ा हुआ है। उधर सुचना पाकर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।
डॉक्टर शादाब के कंपाउंडर को अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या
विज्ञापन
















