परवेज़ अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के मल्लेश्वरी चौक के समीप से सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने गस्ती के दौरान एक पीकअप गाड़ी में तस्करी के लिए शराब ले जा रहे चार तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस बाबत नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह में मैं गस्त कर रहा था मेरा वाहन देख पिकअप चालक शांति वटवृक्ष के समीप से गली की तरफ निकल पड़ा. जिसके बाद शक हुआ कि जरूर पिकअप में कुछ अवैध सामान है तभी पुलिस वाहन को दूसरे रास्ते से मलेश्वरी चौक के समीप खड़ा कर दिया. पिकअप चालक चकमा देकर फिर वहां घुमाकर भागने के फिराक में था तब तक चालक की नजर पुलिस पकड़ गई और चालक मल्लेश्वरी चौक के समीप ही पिकअप खड़ी कर फरार हो गया.जवानों के सहयोग से पिकअप की जांच कराई गई जांच के दौरान पिकअप से शराब बरामद की गई. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया.मिली जनकारि के अनुसार इस गाड़ी में तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब पांच लाख की 70 कार्टून देशी व 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई हैं. पुलिस बरामद पिकअप के नंबर से उसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और शराब शहर में किसने मंगवाया है. इसकी भी जांच कर रही है. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर औऱ इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .
सिवान शहर में पिकअप गाड़ी से पांच लाख की शराब बरामद, कारोबारी हुए फरार
विज्ञापन