चेक पोस्ट की जांच में ऑटो से 36 हजार की शराब जब्त

0
sharab jabt

परवेज अख्तर/​सिवान :- उत्पाद विभाग ने मंगलवार की रात रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर मोड़ समीप चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की। इसी क्रम में एक आॅटो जो यूपी के बलिया से नरहन की तरफ आ रही थी अचानक उसके चालक ने गाड़ी को बीच सड़क ही रोक दिया और फरार हो गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 306 बोतल देसी शराब पाया गया। वहीं आॅटो को जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की कीमत 36 हजार के करीब बताई जाती है। मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने मंगलवार की रात रधुनाथपुर के राजपुर मोड़ चेक पोस्ट पर शराब को लेकर वाहन तलाशी ली इसी क्रम में एक आॅटो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टेंपो की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 306 बोतल शराब पाया गया। टेंपो चालक का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक जनादेश प्रसाद, अवर निरीक्षक चंद्रमणि सहित उत्पाद बल शामिल थे।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali