परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान- छपरा रेलखंड स्थित चांप ढाला के पास शुक्रवार की सुबह डाउन वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को जीआरपी के सहयोग से सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां स्थित गंभीर को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया गया। घायल महिला की पहचान देर शाम तक नहीं हो पाई थी।
विज्ञापन
जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि डाउन वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक महिला घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां से स्थित को गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया। बताया कि देर शाम तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।

















