परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-थावे रेलखंड के छोटपुर स्थित मानवरहित ढाला 5सी पर बुधवार की दोपहर थावे-सिवान पैसेंजर गाड़ी संख्या 55110 और गोपालगंज में शादी समारोह से विदाई करा कर लौट रही दूल्हे की कार की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में कार ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रेन के इंजन में कार का अगला हिस्सा फंस गया था। ट्रेन की तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर के बाद करीब एक किलोमीटर तक कार इंजन के साथ फंसी चली गई। इस घटना से रेलखंड पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं ट्रेन के पायलट ने इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को दी। इधर कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने हथौड़ा और अन्य उपकरणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृत ड्राइवर बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुसेहरी कइलगढ़ निवासी इदरिश का पुत्र यासिन मियां बताया जाता है। वह लड़की पक्ष का रिश्तेदार बताया जाता है। जबकि घायलों में आमीर हुसैन, उमराना खातून, सना खातून, सैफ अली और सैजा शामिल हैं। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से एतेशाम हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन की बरात 17 जुलाई को कोलकाता से गोपालगंज जिले में जंगलिया में मो. शमसाद के घर आई थी। शादी समारोह समापन के बाद बुधवार को कार में दूल्हा आमीर उसकी पत्नी सना खातून, दूल्हन की भाभी उमराना खातून, पुत्री सैजा और सना का चचेरा भाई सैफ अली को लेकर ड्राइवर यासिन मियां सिवान जंक्शन पर काठगोदाम एक्सप्रेस में सवार होने के लिए आ रहे थे। इसी बीच छोटपुर के पास पहुंच कर यासिन ने गाड़ी को बाइपास की तरफ मोड़ दिया। इसी बीच थावे की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कार मानव रहित रेलवे फाटक पर टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकालने के प्रयास में लग गए। घायलों में आमिर के सिर में गंभीर चोट थी। चिकित्सकों ने तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा टाकें लगाए थे जबकि दुल्हन सना खातून के कमर की हड्डी टूट गई थी। जबकि आमिर की भाभी के चेहरे में गहरे जख्म थे। सैजा को आंशिक चोटें थीं और सैफ अली को अंदरूनी चोटें आईं थी। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।
सिवान में पैसेंजर ट्रेन से टकराई दूल्हे की कार, एक की मौत
विज्ञापन