✍️परवेज अख्तर/सिवान: तराजू का लाइसेंस लिए बिना अपनी दुकान चला रहे दुकानदारों के खिलाफ माप-तौल विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मापतौल विभाग के निरीक्षक ने सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार व शहर में 100 दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें 60 दुकानदारों को नोटिस दिया गया। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर नोटिस दिए गए दुकानदारों को सत्यापित करा तराजू का लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। माप-तौल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद भी दुकानदार माप-तौल विभाग के लाइसेंस लेने में आनाकानी कर रहे हैं ऐसे में जांच के दौरान पकड़े जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिन्हें सात दिनों के अंदर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है, अगर वे निर्धारित समय पर सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर मापतौल निरीक्षक के निरीक्षण के बाद बिना लाइसेंस के तराजू का उपयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि सदर प्रखंड में स्थाई मापतौल निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से समय पर लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। अब नए पदाधिकारी को आने से समय पर लाइसेंस बनने के साथ सत्यापन कार्य संपन्न होगा।