✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पांच केंद्रों पर रविवार को छह केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। जिला समन्वयक सह प्राचार्या शांति सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 3 हजार 854 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इसमें 3 हजार 759 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षार्थियों को समय से गहनतापूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.30 बजे तक चली। परीक्षार्थियों को केंद्रों पर आधा घंटा पहले तक यानी 1.30 बजे तक प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व सुबह 11:30 बजे से परीक्षार्थियों का केंद्रों पर आना शुरू हो गया था। इस दौरान केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भी काफी भीड़ रही। चिलचिलाती धूप में भी वे परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े रहे। जूते और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने की इजाजत नहीं थी. यहां तक कि परीक्षार्थियों को कलम भी परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराई गई.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा :
शहर के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में कुल 7832 में 760 उपस्थित रहे। जबकि 22 अनुपस्थित रहे। वहीं बीके डीएवी पब्लिक स्कूल में 480 में 467, डान बास्को पब्लिक स्कूल में 600 में 585, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में 696 में 686, इकरा पब्लिक स्कूल में 696 में 675 तथा यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज में 600 में 586 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।