सिवान: 17 को होगा मेंहदार महोत्सव का आयोजन, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में शनिवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मेंहदार महोत्सव के आयाेजन की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव को मेंहदार महोत्सव के संपूर्ण आयोजन का वरीय पदाधिकारी नामित करते हुए उक्त आयोजन को अच्छे व बेहतर ढंग से आयोजित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम की संपूर्ण कार्य योजना बनाकर दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करने को कहा गया। डीएम ने बताया कि 17 को मेंहदार महोत्सव का आयोजन होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुन: संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा सात फरवरी को की जाएगी। बैठक के दौरान कार्यक्रम के लिए मजबूत मंच एवं शामियाना का निर्माण कराने व प्रोटोकाल के अनुसार अतिथियों को बैठने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अगले दो दिनों के अंदर कलाकरों एवं एनाउंसर का चयन कर प्रस्ताव देने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता को दिया गया। उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा को दी गई।

साथ ही महेंद्रानाथ मंदिर परिसर एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। मेंहदार महोत्सव समारोह में विधानसभा के सभापति सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, जिला के प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित सांसद, विधायक, विधान पार्षद सदस्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इन गणमान्य अतिथियों को ससमय आमंत्रण पत्र भेजने का निर्देश जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।