परवेज अख्तर/सिवान: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी ने शनिवार को बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज के कार्यालय में मुलाकात कर सरकारी मदरसों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और मदरसा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय प्रमंडल स्तर पर खोलने की मांग की ताकि मदरसा के छात्र-छात्राओं को सुलभ तरीके से प्रमाण पत्र से जुड़े अभिलेख मिल सकें। वहीं अध्यक्ष सलीम परवेज ने भरोसा दिलाया कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि मदरसों की स्थिति को सुधारना।
उन्होंने कहा कि मदरसों को हाईटेक जाएगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि मदरसा के बच्चे दीन की तालीम के साथ विज्ञान, गणित विषय पढ़ सकें, मदरसों में जो मूलभूत समस्या और जो कमियां हैं, उसको देखने के लिए बिहार के मदरसों का बहुत जल्द भ्रमण करेंगे, ताकि समस्याओं का समुचित समाधान हो सके।मेरा इरादा है कि मदरसा के बच्चों को एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर हो, तभी मदरसों का कायाकल्प होगा। इस मौके पर जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य इमरान अंसारी, मौलाना ऐनुल हक आदि उपस्थित थे।