सिवान: शहर में मेट्रो हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

0

– 24 घंटे आपातकालीन सेवा रहेगा उपलब्ध

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सेंटर प्वाइंट चकिया बिंदुसार रोड स्थित मेट्रो हास्पिटल का उद्घाटन रविवार को खलीलाबाद संत कबीर नगर से आए मौलाना अल्हाज सैयद मो. वारिस अशरफी व मौलाना सैयद आरिफ अशरफी ने फ़ातेहाखानी के बाद फीता काटकर किया। हास्पिटल के संचालक मो. जाहिद हुसैन व मो. खालिद हुसैन ने संयुक्त रुप से बताया कि जेनरल फिजिसियन डा. एम. एस. अहमद की देखरेख में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 01 16 at 8.41.57 PM

बताया कि मरीजों की इलाज के अभाव में असामयिक मौत ना हो, इस उद्देश्य से इस हास्पिटल की शुरूआत की गई है। इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन, हाजी साहेब हुसैन, इंजीनियर असलम हुसैन, इकराम हुसैन, मो. जाकिर हुसैन, इनायत हुसैन, एसएचओ बेतिया खालिद अख्तर , मो. मुईजुद्दीन अहमद, डा. राशिद शाहिद, डा. कामरान असलम, फरहान असलम, कासिफ, डा. दानिश एकराम, आतिफ हुसैन, साकिब हुसैन के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।