परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एम एच नगर थाना के खाजेपुर में शनिवार की सुबह साढ़े 9 बजे हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक अधेड़ बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के हसनपुरा एक निजि क्लिनिक ले गए. जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. वहीं सीवान ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक 52 वर्षीय रंजू शा जो की अपने घर रखे बकरी के लिए गांव के पीछे पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था. तभी बगल से गुजर रहे 11 हजार के हाई टेंशन तार के पेड़ में प्रवाहित होने पर उसके चपेट में आ गया.
जिससे बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद परिजनों में चीख चित्कार मच गया. साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था. मृतक चार भाइयोंं में दूसरे नंबर पर था. उनसे तीन पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं. जिसमें एक पुत्र दो पुत्री की शादी हो चुकी है. इस घटना से परिवार में भरण पोषण का आसरा टूट गया है. पत्नि जैबुन नेशा सहित बच्चों में शोक ब्याप्त है. घर की माली हालात ठीक नहीं है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता डब्ल्यू खान ने तत्काल पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बधाते हुये 10 हजार की सहयोग राशि दी. साथ ही सरकार से मुआवजे की मांग की.