परवेज अख्तर/सिवान: विधान पार्षद बिनोद कुमार जायसवाल ने राजद के प्रखंड अध्यक्षों सहित त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय परिसदन सीवान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं आपको महागठबंधन की सरकार बनने की बधाई दे रहा हूं. महागठबंधन की सरकार जनसरोकार के महत्त्व पूर्ण मुद्दों पढ़ाई, कमाई, दवाई तथा सिंचाई के मुद्दे पर काम करेगी. विधान पार्षद ने राजद के सभी प्रखंड अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी देते हुए निर्देशित किया कि आप सभी अपने-अपने प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर यह सर्वेक्षण करें कि किन-किन क्षेत्रों में आम जनों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
इसकी एक सूची तैयार कर आप मुझे सौंप दें जिससे प्राथमिकता के आधार पर उन क्षेत्रों में विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जा सके. प्रखंड मुख्यालयों में विश्रामगृह निर्माण के लिए उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी से संवाद कर निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को निर्देशित किया. बैठक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से प्रो. वीरेंद्र यादव, प्रो. रविंद्र राय, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह पटेल, सुमन कुमार पिंकू, सारीक- ईमाम, परवेज आलम, विपिन कुशवाहा, अरविंद गुप्ता, अवधेश चौहान, ललन यादव, श्रीकांत यादव, राजकिशोर यादव, सुरेश यादव, अविनाश कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, गांधीजी कुशवाहा, श्यामदेव राय सहित कई लोग शामिल थे.