परवेज अख्तर/सिवान: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने शहर के पुरानी किला स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बने शौचालय और इस्माइल शहीद शरीफ कालोनी में बने पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दोनों योजनाओं पर करीब 12 लाख 15 हजार रुपया खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो रहा है. सरकार को तिथि में विस्तार करनी चाहिए ताकि सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र अपलोड किया जा सके. कहा कि चार साल के कार्यकाल में 50 से ऊपर अध्ययन केंद्र का निर्माण कराया है. इसके साथ ही पुस्तकालय का भी निर्माण हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस समय विद्यालयों के स्थिति ठीक करना बड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री ने गांव-गांव के सरकारी विद्यालयों के बुनियादी ढ़ाचा काफी मजबूत किया है. जिस तरह का भवन बना है. प्रयोगशाला के पैसा दिए गए है.इसके बावजूद पढ़ाई नहीं होती है तो समाज और शिक्षकों को सावधान रहना होगा. नहीं तो बिहार का इससे बड़ा अहित होने वाला है. मौके पर डॉ. बसंत कुमार, मोहम्मद शाहीद, डॉक्टर संतोष कुमार, मनोज कुमार यादव, डॉक्टर हारून शैलेंद्र, डॉक्टर शमशेर अली, अमोद कुमार यादव, मुर्तजा अली कैसर, प्रो. तारिक महमूद खान, तौहिद अंसारी, रिजवान अहमद सिद्दीकी मौजूद रहे.