सिवान: घर-घर जाकर बिजली बिल जमा करेगी मोबाइल वैन

0

02 पंचायतों में प्रतिदिन जाएगी मोबाइल कलेक्शन वैन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर, पचरुखी व सीवान ग्रामीण अवर प्रमंडल के गांवों में बिजली कम्पनी घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करेगी। इसकी शुरुआत गुरुवार को सीवान के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा व महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से की। कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मोबाइल वैन की सुविधा अभी सिर्फ ग्रामीण इलाकों में दी गई है। कहा कि यह मोबाइल वैन पूरी तरह से ऑनलाइन है। इससे निकलने वाला रसीद कम्प्यूटराइज्ड होगा। उपभोक्ता अपने कनेक्शन के खाता संख्या की जानकारी देकर देकर मोबाइल वैन से बिल जमा कर सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यपालक अभियंता अभियंता शिवम कुमार ने बताया कि काउंटर पर लगने वाली भीड़ से राहत दिलाने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा कि बिल पर अंकित रुपए के अलावा किसी को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। राजस्व अधिकारी प्रभा शंकर ने उपभोक्ताओं से हाथ से कटे रसीद नहीं लेने की अपील की। कहा कि बिल का रुपए जमा करते समय नाम, उपभोक्ता संख्या व भुगतान की जांच कर लें। वगैर कम्प्यूटराइज्ड रसीद का कोई भी अतिरिक्त भुगतान नहीं करें। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर पारथो बासु व जोनल मैनेजर बलजीत कुमार सिंह थे।