परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा दो युवकों को बिना कारण हिरासत में रखने का मामला प्रकाश में आया है। युवकों के स्वजनों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए आवेदन में बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी राजेश महतो ने बताया कि अमन कुमार एवं रमेंद्र कुमार को घर जाने के क्रम में बरहनी गांव के पास मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा बिना कारण गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं बिना परिवार वालों को सूचना दिए थाना हाजत में रखा गया है। उन्हें छोड़ने के लिए मोटी रकम की मांग हो रही है। जो राशि एक लाख है। बताया कि घटना की जांच कर निर्दोष को थाना से मुक्त किया जाए। वहीं थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई की भी स्वजनों ने मांग की है। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अमन एवं रमेंद्र कुमार के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक फोटो मिला था। इसकी जांच के लिए दोनों को थाना पर लाया गया था। जांच के बाद बुधवार को उन्हें छोड़ दिया गया।