सिवान: प्राथमिक स्कूलों में मासिक व साप्ताहिक मूल्यांकन की समय सारणी को किया जाएगा प्रदर्शित

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए मासिक और साप्ताहिक मूल्यांकन की समय सारणी को प्रदर्शित किया जाएगा। इसे विद्यालय की नोटिस बोर्ड पर दर्ज करते हुए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पहली से आठवीं तक के स्कूलों में लागू करने को निर्देशित किया गया है। जारी निर्देश में परिषद द्वारा कहा गया है कि विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि कई शिक्षक व छात्र-छात्राओं को मूल्यांकन से संबंधित समय सारणी की कोई जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसे में उन्हें मूल्यांकन की समय सारणी से परिचित कराने को लेकर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालयों में जिस प्रकार से शिक्षकों के संबंध में सूचनाओं को प्रदर्शित किया गया है, ठीक उसी प्रकार समय सारणी को प्रदर्शित करने को निर्देशित किया गया है। इससे जहां स्कूल के सभी शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राएं मूल्यांकन की समय सारणी से परिचित होंगे, वही मासिक व साप्ताहिक मूल्यांकन का उत्साहपूर्वक की तैयारी भी कर सकेंगे।