परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आंबेडकर भवन स्थित जिला संघ कार्यालय में रविवार को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक बीके प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुसूचित जाति/ जनजाति के कर्मचारियों को समय से पहले तबादला कर देने तथा उनपर हो रहे अत्याचार आदि विषय पर चिंता व्यक्त की गई। बीके प्रसाद ने बताया कि दिन-प्रतिदिन अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार होना आम बात हो गया है।
इसको गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन से मिलकर इसपर विचार करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संघ के साथियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगों पर शासन-प्रशासन गंभीरता से विचार नहीं करता है तो संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा और इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। बैठक में ललन बैठा, रामदास, अरुण कुमार, रामनरेश बैठा, विजय सिंह, विश्वकर्मा मांझी, प्रभात कुमार, अशोक राम, गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न आदि उपस्थित थे।