✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
अगले वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ ही गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नम आंखों से मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। प्रतिमा विसर्जन को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शहर के पुलवा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश सभी अखाड़ा समितियों को दिया गया है। प्रतिमा को मुख्य सड़क में प्रवेश कराकर बारी-बारी से पोखरों व तालाबों में भी प्रवाहित किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।
शर्तों का अनुपालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई :
एसडीओ ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत प्रतिमा विसर्जन के लिए समय का निर्धारण करते हुए शहरी क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन के साथ निकाले जाने वाले अखाड़ों/जुलूस में आर्केस्ट्रा एवं अश्लील गीतों-नृत्यों का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। अखाड़ा/जुलूस के साथ चलने वाले किसी भी व्यक्ति के द्वारा शराब या मादक पदार्थ का सेवन पूर्णत: वर्जित रहेगा। कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त सरकारी पदाधिकारी व पुलिस बल के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति काे आग्नेयास्त्र एवं घातक हथियार लेकर चलने पर रोक रहेगी। इस अवसर पर किसी भी व्यक्ति, दल, संगठन, संस्था, अखाड़ा/जुलूस के द्वारा राजनैतिक या अन्य किसी भी प्रकार के अशोभनीय, अवांछित झांकी, बैनर का प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्हाेंने कहा कि सभी अखाड़ों, अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा शर्ताे का पूर्णत: अनुपालन नहीं किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति, अखाड़ा, संगठन के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।