✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत गुरुवार को प्रेरक वार्ता (मोटिवेशनल टाक) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजकीय पालिटेक्निक के प्राचार्य डा. प्रवीण पचौरी, इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह व सदर प्रखंड की राजस्व पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मोटीवेशनल टाक के दौरान राजकीय पालिटेक्निक के प्राचार्य ने छात्रों से उनके लक्ष्यों की महत्वपूर्णता पर बातचीत की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्थ होने की सीख दी। कहा कि हर कठिनाई को एक नई संघर्ष की शुरुआत मानना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों का सारांश दिया और बताया कि सफलता पाने के लिए कठिनाइयों का सामना कैसे करना चाहिए और सफलता के लिए कभी हार नहीं मानना चाहिए। प्राचार्य ने छात्रों को अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक किया और उन्हें यह सिखाया कि अनुशासन केवल संस्थान में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में छात्रों को जागरूक किया और उन्हें वर्तमान समय के परिवेश में इंजीनियरिंग का महत्व समझाया। मौके पर डा. मशकूर खां, प्रो. अनीता वर्मा, प्रो. श्वेता कुमारी, प्रो. सुन्दरम मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।