सिवान मुफ्फसिल फायरिंग कांड: यूपी का शराब माफिया जड़ी सिंह गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना पुलिस ने यूपी के शराब माफिया जड़ी सिंह को शराब के मामले में गिरफ्तार कर लिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 अगस्त की रात्रि जड़ी सिंह और अन्य के द्वारा स्कॉर्पियो से शिवम शराब भेजी गई थी. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब को बरामद करना चाहा जहां शराब की वाहन के आगे लाइनर का काम कर रहे बाइक सवार तीन शराब तस्करों ने टड़वा हाइवे पर रात्रि में पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी.जिसमें पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो भागने में सफल रहे .जहां पुलिस ने स्कॉर्पियो में भरी शराब को भी बरामद कर लिया. इस मामले में शराब के वाहन के आगे लाइनर का काम कर रहे दरौली थाना क्षेत्र के बेलांव गांव  निवासी शुभम राय ने बताया था कि बनकटा थाना क्षेत्र के जजीहरा गांव निवासी जड़ी सिंह और अन्य के द्वारा सीवान शराब भेजी गई थी औए जियांय व टड़वा में शराब की डिलीवरी करनी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जड़ी सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी जहां मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने जड़ी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर रही है.वहीं पुलिस की माने तो यूपी से बिहार में जड़ी सिंह के माध्यम से शराब भेजी जाती थी और जड़ी सिंह के तस्कर ही शराब लेकर बिहार में पहुंचते थे.अलग-अलग शराब तस्करों को शराब सप्लाई कर फिर वापस लौट जाते थे. पुलिस सूत्रों की माने तो जड़ी सिंह को पकड़ना एक चुनौती बन गई थी जहां जाल बिछाकर जड़ी सिंह को गिरफ्तार किया गया.