परवेज अख्तर/सिवान: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत में शनिवार को सिवान-गोपालगंज मुख्य रोड स्थित टड़वा गांव पहुंचे। इस यात्रा के दौरान अपने समाज के मिल रहे समर्थन से खुश दिखे। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने फूल माला से उनका स्वागत किया। कहा कि अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी। कोई दूसरा हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ने नहीं आएगा।
सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान एक है, प्रधानमंत्री एक है,लेकिन कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है और बिहार, यूपी, झारखंड राज्य में नहीं है। कहा कि आज मैं अगर नेता बना हूं तो आपके समर्थन से बना हूं। सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं है, यह काम समाज का है, सरकार का काम स्कूल, अस्पताल बनाना है। जिसमें गरीब के बच्चे जा सके। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, राष्ट्रीय प्रवक्त सह प्रभारी मधुकर आनंद, बैधनाथ सहनी, उपेंद्र सहनी आदि उपस्थित थे।