परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से ईद पर्व को शांति, प्रेम, सौहार्द ओर भाईचारा के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाने पर विचार विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने सदस्यो से दोनों समुदायों के शांति प्रिय सदस्यों से अनुरोध किया कि इस महामारी में हमे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की आवस्यकता है. विदित हो कि लगभग एक वर्ष से हम कोरोना से लड़ रहे है और इस जंग में शांति समिति के सदस्यों ने बहुत सहयोग किया है.
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष भी हमे सुरक्षित माहौल में घरों पर रहकर त्योहार मनाने की आवस्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल मे हमे भीड़ से बचना है और कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन करे. श्री पंडित ने आगे कहा कि सामाजिक दूरी का पालन ओर मास्क का प्रयोग अवस्य करे और कोई शारिरिक समस्या होने पर चिकित्सक का परामर्श ले. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, मुमताज अहमद, कलीम बाबू, दयानंद प्रसाद, कृष्णा जी, रियाज़ अहमद, जावेद बाबू, संतोष राउत, दीपक कुमार कांस्यकर, मो. उमैर फरीद समेत अनेक लोग उपस्थित थे.