परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज पर दो बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया. बताते चले कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो युवक तेज रफ्तार दो बाइक से कही जा रहे थे. युवक हुसैनगंज की तरफ से साथ मे ही आ रहे थे और ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार में ही इसी वक्त लक्ष्मी नर्सिंग होम के तरफ घूम गया.
विज्ञापन
जहां दूसरा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर उसके बाइक में टक्कर मार दी. जिससे टक्कर मारने वाला युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान हुसैनगंज बाजार निवासी अमित कुमार के रूप में की गई .जिसके बाद आनन-फानन में राहगीरों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया.