सिवान: समारोह में सम्मानित किए गए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में साईं मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल सभागार में मंगलवार को जिला थलेटिक्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विगत सप्ताह पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित 18वीं निडजाम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें अलका सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) सिमरन परवीन, रितिक मिश्रा, बबलू कुमार, सूरज कुमार, आर्यन राज, निखिल कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, अनामिका कुमारी, जैद सिद्दीकी, अंकित कुमार, आकिब खान तथा टीम कोच विनय कुमार, पूजा कुमारी एवं टीम मैनेजर दिलीप कुमार, सफीरउल हक आदि को डा. रामेश्वर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समारोह को संबोधित करते हुए एथलेटिक्स संघ के सभापति डा. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि सिवान की धरती द्रोणाचार्य की धरती है जिनके शिष्यों ने अपने पराक्रम से पूरे विश्व को अचंभित किया है और हमें विश्वास है कि आज के चयनित खिलाड़ी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिवान के नाम को अंतरराष्ट्रीय पटल पर रौशन करेंगे। साईं हास्पिटल के अध्यक्ष डा. रामेश्वर सिंह ने एशियन मास्टर एथलेटिक्स के लिए चयनित श्रीपदम विलोचन गिरि को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा अपनी व्यक्तिगत खेल जीवन को बताते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए सभा को खेल के अनुकूल बना दिया। डा. आशिफ हुसैन ने एथलेटिक्स संघ को धन्यवाद दिया और कहा कि इतने कम समय में जिला संघ के डा. आमिर ने जिले को ही नहीं बल्कि बिहार को एक शानदार कामयाबी में बेहतरीन भूमिका निभाई है।

मौके पर जिला संघ के सभापति डा. एहतेशाम अहमद ने डा. आशुतोष, डा. रामेश्वर सिंह, डा. आमिर, डा. जाहिद सिवानी को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया तथा सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, जूते, टी-शर्ट और बबल बैग दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जेवलिन गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज यदुवंशी, जिला एथलेटिक्स संयोजक डा. आमिरउल हक, जिला कोच विनय कुमार, उपाध्यक्ष मो. उमर शबनम, सह सचिव दिलीप कुमार, महिला कोच पूजा कुमारी सुशील कुमार, राजनदास, अनमोल कुमार आदि उपस्थित थे। सभा का समापन राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी सह जिला एथलेटिक्स संघ के संयोजक डा. आमिर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।