सिवान: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। साथ ही साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने से लेकर विसर्जन तक की रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव व सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने संयुक्त रूप् से की। डीडीसी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ही बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए पूजा समितियों को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस पर अपन वालिंटियर का भी नाम लिखना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बताया कि विसर्जन के लिए पांच स्थान चिह्नित किए गए हैं और वहां पर सुरक्षित विसर्जन की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संबंधित पूजा समितियों से आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। मोबाइल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गली-मोहल्लों में पूजा समितियों पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से सहयोग का आग्रह किया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने की बात कही गई। बैठक में शांति समिति के वरीय सदस्य मलिह अहमद खान, प्रमील कुमार गोप, सुधीर कुमार जायसवाल, प्रो. असरार अहमद, श्रीनिवास यादव, नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर शहबाज खान, सदर बीडीओ विनीत कुमार, शंकर प्रसाद, राजीव रंजन राजू, दयानंद प्रसाद, इजहार अहमद, डा. अली असगर, उमैर फरीद, मुन्ना प्रधान, संजीव प्रकाश, मथुरा पंडित, अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।