परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी व जीरादेई थाना क्षेत्र में गुरुवार को शाम हुई अगलगी में करीब नौ झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए तथा इसमें रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत 11 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जीरादेई प्रखंड के जीरादेई गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। इसके साथ ही घर में रखे अनाज, कपडा, बर्तन, आभूषण, आवश्यक कागजात समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया जब तक घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं।
इस आगलगी में जीरादेई गांव निवासी रामाजी पासवान, राजनाथ राम, अगस्त राम, शिवनाथ राम, अनंद राम, गौतम मांझी आदि प्रभावित हैं। पीड़ित परिवार ने थान तथा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अंचलाधिकारी शुभेंद्र झा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था। वहीं दूसरी ओर गुठनी प्रखंड के विश्वार गांव में गुरुवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। इसमें 40 हजार रुपये नकद समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होते ही जिला पार्षद छोटेलाल यादव ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इस अगलगी में कन्हैया यादव, विद्यावती देवी व धन्ना देवी के परिवार प्रभावित हैं। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।