सिवान: अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए नीतीश कुमार समर्पित

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार में अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित है. उक्त बातें जिला परिषद सभागार में  जनता दल यूनाइटेड सीवान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जदयू अलपसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल साहेब ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हम सभी पूरे बिहार के भ्रमण पर निकले है. उसी कड़ी में आज सीवान जिला पहुंचा हूं. प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों से आह्वान करते हुए कहा कि अब मुसलमान लालू यादव के बहकावे में नहीं आने वाले. लालू जी ने टोपी पहन कर मुसलमानों को टोपी पहनाने का काम किये. अब मुसलमान भी आगे बढ़ के नीतीश कुमार के प्रति अपनी बफादारी दिखायेंगे. साथ ही सभी मुसलमानों को वैक्सिनेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

alpsankhyak ki bauithak

जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे नेता ने जो अलपसंख्यको के लिए किया है. आज तक के इतिहास में किसी ने नहीं किया, इसलिए अब मुसलमानों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता जफर अहमद गनी एवं संचालन मो. नजमुल होदा ने किया. सम्मेलन में मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, अनवर सिवानी, मुर्तुजा अली पैगाम, एकराम खां, सतेंद्र ठाकुर, आजाद ख़ान, सवर इमाम, मो. उमर, मो. शहवाज, एखलाख, मो. तस्लीम, मो. मुस्ताक, कबन अली, उमर अंसारी, नाशूरल्लाह अंसारी, मो. अली अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.