सिवान: नामित शिक्षकों को चहक के तहत बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का दिया गया प्रशिक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज, आंदर समेत अन्य प्रखंडों में कक्षा एक के नामित शिक्षकों कोस्कूल रेडीनेस माड्यूल के तहत चहक का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने-समझाने की जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में सोमवार को स्कूल रेडीनेस माड्यूल के तहत चहक का एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ विक्रमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे जो भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उसके तहत बच्चों को पढ़ाएं। प्रशिक्षण में 124 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। प्रशिक्षक के रूप में अनिल कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार कुंवर, राजेश कुमार, शंभू प्रसाद, निपा कुमारी शामिल थीं। वहीं आंदर बीआरसी में मुख्य प्रशिक्षक राममनोहर पाठक व विजय कुमार सिंह द्वारा नामित शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षकों ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक एवं दो के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार साह, शंभू प्रसाद, अर्चना कुमारी, दिनेश मांझी, कुसुम भारती, रूबी देवी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। वहीं गोरेयकोठी में बुनियादी साक्षरता मिशन क तहत सोमवार को एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें प्रत्येक विद्यालय के कक्षा एक के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर मो. समी आलम ने बताया कि चहक प्रशिक्षण की अपनी एक रोमांचक दुनिया है जो शिक्षा के क्षेत्र में आश्चर्यजनक परिणाम लेकर उभरा है। इस अवसर पर एकाउंटेंट सुनील कुमार सिंह, अंजली कुमारी, ललीता देवी, बिलकीस बानो,आदि उपस्थित थे।