सिवान: नामांकन के दूसरे दिन भी एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन

0

प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों पर 25 मई को उपचुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की गई, लेकिन नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को भी किसी पद के एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वहीं कर्मी प्रत्याशियों का इंतजार करते नजर आए। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार किसी पद के लिए एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। वहीं कर्मचारी अपने काउंटर पर बैठ प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे। बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि ने नामांकन के लिए दो टेबल बनाए गए हैं इसमें पहला टेबल वार्ड पार्षद एवं दूसरा टेबल पंच पद के लिए है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्ड पद टेबल पर शिक्षा पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी, कार्यपालक सहायक शंभू कुमार व डाटा आपरेटर पिंकेश कुमार एवं पंच पद टेबल पर शिक्षक आदित्य कुमार, सन्ना अंजुम व डाटा आपरेटर सुमंत कुमार शर्मा को नामांकन के लिए तैनात किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड के अर्कपुर, मानपुर पतेजी, सहसरांव, असांव, जयजोर, मदेशीलपुर एवं भवराजपुर पंचायत के कुल दो वार्ड सदस्य एवं पंच के 12 रिक्त पदों पर 25 मई को उपचुनाव कराया जाएगा,वहीं दूसरी ओर महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में भी नामांकन के दूसरे दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि पंचायत उप चुनाव के नामांकन प्रकोष्ठ में दूसरे दिन किसी भी पद के लिए कोई प्रत्याशी नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया। इसके अलावा भगवानपुरहाट, लकड़ीनबीगंज आदि प्रखंडों में भी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन करने की सूचना नहीं है।