✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड कार्यालय में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पदाधिकारी व कर्मियों को बाल विवाह, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बालविवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन आदि को ले विस्तृत कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने 18 आयु से लड़की एवं 21 आयु से कम लड़के की शादी नहीं करने, शादी में दहेज नहीं लेने की शपथ ली।
इस मौके पर नीता देवी, शोभा देवी, माधुरी कुमारी, हिमांशु कुमार सिंह समेत अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिका, अधिकारी, कर्मचारियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी भविष्य है तथा बाल विवाह और दहेजमुक्त शादी को लेकर शपथ ली। इस अवसर प्रखंड प्रमुख आसिया खातून, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, महिला पर्यवेक्षक रमावती देवी, शिवपुकार यादव, बाबूचंद रजक सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।