✍️परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंच प्रण प्रतिज्ञा के तहत आजादी के बलिदानियों और वीरांगनाओं को सम्मान देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रीता शर्मा द्वारा छात्राओं को पंच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। साथ ही देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
छात्रा पायल, दिव्या, अन्नु, कुसुम आदि एनएसएस स्वयंसेवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। प्राचार्या प्रो. रीता कुमारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित एक पुनीत माटी वंदनोत्सव है। यह हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन तथा मातृ भूमि के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाएं यह हमारे लिए परम सौभाग्य का अवसर होगा। मौके पर अन्य अन्य शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित थीं।