सिवान: जातीय आधारित गणना को ले पदाधिकारियों ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज व रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जातीय आधारित गणना कार्य को ले पदाधिकारियों ने कर्मियों के साथ बैठक कर इस कार्य में तेजी जाने लाने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विक्रमा प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को प्रखंड के लेरुआ राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक कर जातीय जनगणना में तीव्र गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि ससमय कार्य को पूरा करना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपके कार्य के लिए जांच टीम भी लगी है। इस मौके पर पर्यवेक्षक सुरेश प्रसाद, प्रमोद तिवारी, अनिल कुंवर, प्रगणक संजय मांझी, हरेंद्र राम , मुन्ना लाल ठाकुर, विकास कुंवर, देवेंद्र राय, रवींद्र राम आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं रघुनाथपुर पंचायत समिति सभागार में बीडीओ सह चार्ज अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों व प्रगणकों के साथ बैठक कर जातीय आधारित गणना कार्य में तेजी जाने को कहा। बैठक में किस पंचायत में कितना काम हो चुका है, पहले इसकी समीक्षा की गई, इसके बाद शीघ्र कार्य को संपन्न कराने की जानकारी दी गई। वहीं आइटी सहायक प्रशांत कुमार ने बताया कि गणना संबंधी एप अभी एक्टिव नहीं है जैसे एक्टिव होगा सभी को सूचित कर दिया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि एप जबतक सक्रिय होगा तब तक आफलाइन सर्वे कराया जाए। मौके पर अनिल कुमार मिश्र, मो. आलम, संजीव कुमार पांडेय, राजेश्वर कुमार, अरविंद तिवारी, विवेक कुमार सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।