परवेज अख्तर/सिवान: आंदर – तियर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह जयजोर गांव के लुमही टोला के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। ग्रामीणों का कहना था कि ऑटो पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और ऑटो में दबे हुए वृद्ध को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाले। ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो से बाहर निकालने के दौरान ही तियाय गांव निवासी उत्तम साह (65) वर्ष की मौत हो गई। मृत उत्तम साह दवा कराने के लिए गोरखपुर जाने के लिए घर से निकले थे, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर जयजोर गांव के समीप पलट गया। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना था कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। पुलिस ऑटो को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। वहीं दोषी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी चल रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का कहना था कि उनको क्या पता था कि उनका यह सफर आखिरी पड़ाव पर है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
घटना के बाद परिजनों का रो – रोकर हुआ बुरा हाल
तियर मुख्य मार्ग के जयजोर गांव के लमुही टोला के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तियाय गांव निवासी उत्तम साह (65 ) वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया। मृतक की पत्नी कलावती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में दो पुत्र तारकेश्वर गुप्ता व मनकेश्वर गुप्ता है। वहीं मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उसके घर जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा।