अन्य जगहों पर नहीं हुए एक भी नामांकन
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य, पंच सदस्य समेत अन्य पदों के लिए 28 दिसंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को ले पांचवें दिन गुरुवार को भी नामांकन के प्रति प्रत्याशियों में कोई उत्साह देखने को नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुरा में दो तथा आंदर में एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया। इसके पूर्व हुसैनगंज में दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। वहीं अन्य प्रखंडों से किसी भी प्रत्याशी के नामांकन करने की सूचना नहीं मिली। नामांकन को लेकर कर्मी कार्यालय में पूरे दिन अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे। ज्ञात हो कि पंचायत उपचुनाव के लिए 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल की अंतिम तिथि है।
जबकि 16 से 18 दिसंबर तक प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न का वितरण की तिथि 20 दिसंबर है तथा 28 दिसंबर को मतदान होगा एवं 30 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।जानकारी के अनुसार हसनपुरा में उपचुनाव को ले गुरुवार को दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। इसमें लहेजी से वार्ड 10 से किरण देवी व तेलकथू वार्ड 10 से पंच पद पर गुलशन प्रवीन ने पर्चा दाखिल किया। बता दें कि दो वार्ड सदस्य पद तथा तीन पंच सदस्यों के लिए चुनाव होना है। वहीं आंदर प्रखंड के चार पंचायतों में पांच पदों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पांचवें दिन गुरुवार को एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया।
इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि गुरुवार को पंचायत वार्ड संख्या दो में पंच पद पर रहीमा खातून ने नामांकन किया। वहीं इसके पूर्व बुधवार को अर्कपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पंच पद पर धुनिया देवी एवं सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या तीन में पंच पद पर प्रमिला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं दारौंदा में नामांकन के पांचवें दिन भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि पंचायत उप चुनाव के लिए रमसापुर पंचायत के वार्ड 11 में पंच एवं पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड सात में पंच का पद रिक्त है।