सिवान: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्त वीरों ने किया रक्तदान

0
  • देश मेरे तू जीता रहे, तूने शेर के ‍बच्चे पाले हैं। इक लाल ही नहीं कई लाल तेरे रखवाले हैं।
  • किसी की टूटती सांसों को जोड़ने का सहारा और एक नई उम्मीद की किरण  डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम  सीवान

परवेज अख्तर/एडिटर-इन-चीफ:
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.उन्होंने कहा कि रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्‍द मिलता है उसका न तो कोई मूल्‍य आंका जा सकता है न ही उसे शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया जा सकता है.  रक्‍त दान शरीर द्वारा रक्‍त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है.रक्‍त के कणों का जीवन सिर्फ 90 से 120 दिन तक का होता है.प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्‍त का क्षय होता रहता है और नया रक्‍त बनता जाता है इका हमें कोई अनुभव नहीं होता. अतः लोगों को नियमित रूप से स्‍वैच्छिक रक्‍तदान करना चाहिए. शिविर में दूर-दूर से रक्तवीर रक्तदान करने आए .बसंतपुर शिखा कुमारी अपनी माता जी के साथ आयी और अपने जीवन का पहला रक्तदान कर नारी शक्ति का प्रमाण दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 06 14 at 9.44.17 PM

हथुआ मीरगंज से आए रक्तवीर ग़ुलाम सरवर और अब्दुल रहमान ने कहा के यह जीवन किसी काम का नही अगर आप किसी की मदद नही कर सकते.रक्तवीर इमरान अली ,रोहित कुमार ,रंजित कुमार, बिस्मिल्लाह अली, शशि भूषण सिंह ,इकबाल हैदर, डीबीडीटी सदस्य नेमत खान, इमरान,सलीम,फरहान,डीबीडीटी  के सचिव साहिल मकसूद ने बताया के सीवान में रक्त की बहुत कमी हो गयी थी,जिससे रक्तदान शिविर का लगाना ज़रूरी हो गया था.डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम केे सदस्यों नेे 20 यूनिट, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के सदस्यों ने 9 यूनिट तथा लायंस क्लब के सदस्योंं ने दो यूनिट ब्लड रक्तदान किया.इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ  एम. के.आलम तथा स्वास्थ्य प्रबंधक असरारुल हक मौजूद थे.

WhatsApp Image 2021 06 14 at 9.44.19 PM