परवेज अख्तर/सिवान: जिले के 2102 विद्यालयों में गुरुवार को कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई है। जानकारी के अनुसार पहली पाली में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की राष्ट्रभाषा, हिंदी तथा दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की संस्कृत की परीक्षा ली गई। इस संदर्भ में बीईओ डा. राजकुमारी ने बताया कि यह परीक्षा 18 अक्टूबर तक ली जाएगी। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक परीक्षा को सफल बनाने में लगे हुए थे।
वहीं आंदर के 78 सरकारी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि दूसरे दिन पहली पाली में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों से राष्ट्रभाषा एवं दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक बच्चों से संस्कृत विषय का लिखित परीक्षा ली गई। मौके पर प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी, प्रशांत कुमार सिंह, अमरनाथ यादव, संजू देवी, राजेश सिंह, शिक्षक धर्मवीर सिंह, अनिल कुमार प्रसाद, कमाल अहमद, विनोद कुमार सिंह आदि परीक्षा संचालन में लगे हुए थे।