सिवान: सावन के छठवें सोमवारी पर जलाभिषेक कर की गई सुख समृद्धि की कामना

0

परवेज अख्तर/सिवान: सावन के छठवें सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली। मेहंदार स्थित महेंद्रानाथ धाम, सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम सहित सभी शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। भीड़ को देखते हुए अलसुबह से ही पंचामृत स्नान के साथ ही शिवालयों के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। वहीं भक्तों को कोई समस्या ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त तैयारी की थी। इसके बाद भक्तों ने गंगा जल, दुग्ध, पंचामृत, नैवेद्य, बेलपत्र, पुष्प, मिष्ठान्न, भांग, धतूर, चंदन, दही, घृत, ईत्र अर्पण कर भोग लगाया गया। सभी भक्तों ने बारी-बारी से पहुंचकर जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही देश तथा समाज में सुख समृद्धि की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 14 at 8.21.37 PM

वहीं मंदिरों में शिव स्तुति, शिव तांडव, शिव चालीसा, शिव महिम्न स्त्रोत, रामायण, रामचरित मानस का पाठ निरंतर होता रहा। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालय परिसर में बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है का उद्घोष गूंजता रहा। साथ ही भक्ति गीतों के साथ भजन-पूजन का क्रम शाम तक चलता रहा। शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, डाक बंगला रोड, फतेहपुर, भावनाथ मंदिर, श्रीनगर, मखदुम सराय, स्टेशन रोड समेत अन्य मंदिरों व शिवालयों में जयकारों के साथ भक्तों ने देवाधिदेव महादेव का पूजन अर्चन और जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने घरों में भी रुद्राभिषेक कर प्रसाद का वितरण किया। मंदिरों के बाहर कई जगह मेला भी लगा था। मेला परिसर में पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानें भी सजी हुईं थी, जहां श्रद्धालुओं द्वारा खूब खरीदारी की गई। संध्याकाल मंदिरों में शृंगार आरती किया गया इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।