सिवान: तीसरे दिन 112 परीक्षार्थियों ने दोनों पाली में छोड़ी परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को तीसरे दिन स्नातक तृतीय खंड सत्र 2019-2022 आर्ट्स, साइंस व कामर्स संकाय के आनर्स विषयों के साथ विशेष परीक्षा तीन केंद्रों पर जारी रही। पहली पाली में उर्दू, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, एकाउंट्स, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदी, भूगोल, दर्शनशास्त्र व अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में इतिहास, मनोविज्ञान, सोशियोलाजी, जूलोजी, भौतिकी, बाटनी तथा गणित विषय की परीक्षा ली गई। दोनों पाली की परीक्षा में किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं रही। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों की गहन तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पाली की परीक्षा में जहां 3342 परीक्षार्थियोंं को शामिल होना था, इसमें 3230 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 112 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली पाली में 620 में 611 व दूसरी पाली में 548 में 541 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर, राजा सिंह कालेज में 61 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। प्राचार्य डा. उदय शंकर पांडेय ने बताया कि पहली पाली में 405 में 382 व दूसरी पाली में 700 में 662 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। वहीं जेडए इस्लामियां पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. इद्रीश आलम ने बताया कि पहली पाली में 510 में 502 परीक्षार्थी परीक्षा मेंं शामिल हुए, जबकि आठ अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 547 में 542 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पांच अनुपस्थित रहे।