सिवान: सर्कुलेटिंग एरिया में आरक्षित काउंटर टिकट बेचते एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गुरुवार को आरक्षित काउंटर का टिकट बेचते हुए एक टिकट दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास आरपीएफ ने दो टिकट बरामद किया । जो सोनपुर से दिल्ली तक की थी। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उनि संजय कुमार पांडेय, आइपीएफ दुर्गेश कुमार निरीक्षक अपराध आसूचना शाखा मुख्यालय फील्ड गोरखपुर साथ स्टाफ द्वारा रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति को दो रेल आरक्षित काउंटर टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार दलाल आने जाने वाले यात्रियों से चोरी छुपे टिकट बेचते हुए पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी गुड्डू कुमार है। बताया कि इसके द्वारा रेल काउंटर आरक्षित टिकट बनवाकर जरूरतमंदों को टिकट पर अंकित मूल्य से चार सौ से पांच सौ रुपए अधिक लाभ लेकर बेचता था। बरामद दोनों टिकट सोनपुर से नई दिल्ली तक की थी। दोनों टिकट की कीमत एक हजार 40 रुपया है। मामले की जांच सउनि राजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।