सिवान: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन संपन्न

0
Siwan Online banner

गोपालगंज मोड स्थित टाउन हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज मोड स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी दौरान पूर्व महामंत्री स्व. श्रीकांत लाभ का छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु तिवारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगाधर झा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद प्रसाद, प्रदेश महामंत्री गौरव लाभ सहित अन्य ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की लंबित मार्जिन मनी का भुगतान ब्याज के साथ अतिशिघ विभाग के द्वारा दिलाया जाएगा. सभी का स्नेह बना रहा तो विक्रेताओं को सरकारी सेवक जल्द घोषित कराया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु तिवारी ने कहा कि स्व. श्रीकांत लाभ जेपी आंदोलन समेत छात्र आंदोलन के नेतृत्व भी किये थे. फेयर प्राइस डीलर एशोसिएशन में भी मरते समय तक जनवितरण दुकानदारों की समस्याओं को लेकर लड़ते रहे. वे जनवितरण विक्रेताओं के लिए गांधी के समान थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही उन्होंने संघ को मजबूत करने के लिए राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक आंदोलन कर आज जन वितरण प्रणाली की मान प्रतिष्ठा को बढ़ाया है. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के 152 विक्रेता जिसमें सीवान जिले में 28 विक्रेता हमारे बीच नहीं रहे. सभी विक्रेताओं को सही समय पर रोस्टर के अनुसार फूड कैलेंडर का पालन करते हुए सही वजन के साथ खाद्यान्न की आपूर्ति हो ताकि विक्रेता उपभोक्ताओं के कोप भाजन से बचे. ई-पॉस मशीन में तकनीकी सुधार करने की जरूरत है। इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत बसंतपुर में महाराजगंज अनुमंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर किया गया.

इसके बाद जिला मुख्यालय में पहुंचने पर शहर में जेपी चौक पर जय प्रकाश नारायण, गोपालगंज मोड स्थित प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद, संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर, पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर सहमंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री विश्वजीत कुमार सिंह, संरक्षक दिलीप कुमार जयसवाल, महामंत्री रमेश प्रसाद, मुजाहिद हुसैन, वीरेंद्र चौधरी, विश्वजीत कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, वीरेंद्र गिरि, शिवनाथ पांडेय, अर्जुन चौधरी, त्रिलोकी तिवारी, नारायण जी प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, चंद्रभान यादव, विजय शर्मा, रामजी सिंह, भगवान मांझी, शंकरजी प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, बबलू सिंह, बबन सिंह मौजूद रहे.\