परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-नौतन मुख्य मार्ग पर मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर अमरूधी टोला के निकट बुधवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत के उड़ियानपुर निवासी रामाशंकर सिंह के पुत्र रामाशीष सिंह के रूप में की गई। बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के उड़ियानपुर निवासी रामाशीष सिंह बाइक से अपने छोटे भाई के ससुराल सेवतापुर के गोबरही टोला में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मैरवा-नौतन मुख्य मार्ग के सेवतापुर के अमरूधी टोला के निकट उनकी बाइक सामने से आ रहे अपाची से टकरा गई। अपाची पर दो युवक सवार थे, जिसमें एक घायल हो गया। वहीं दूसरे बाइक सवार उड़ियानपुर निवासी रामाशीष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे अकोल्ही पंचायत के पूर्व मुखिया राजद नेता हरेंद्र सिंह पटेल ने इसकी सूचना घायल के स्वजनों को दी तथा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने घायल रामाशीष सिंह को मृत बताया। इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी सदर अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रामाशीष सिंह की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक रामाशीष सिंह दो भाइयों में बड़े थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और लॉकडाउन के कारण वापस घर चले आए थे।