सराय ओपी क्षेत्र के बड़का गांव के समीप हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान: सराय सहायक ओपी क्षेत्र के बड़का गांव के समीप बुधबार की देर रात्रि बोलेरो व ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जिसमें गंभीर चोट के कारण एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी है. जबकि घायलों में इसी गांव के इब्राहिम व सोहेब राजा हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरांय ओपी प्रभारी तनवीर आलम घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नसरुद्दीन अंसारी अपने चचेरे भाई गुलाम हुसैन को अस्पताल में भर्ती करने के लिए भाड़े की गाड़ी से सीवान गया हुआ था.
वापस घर लौटने के लिए निकले थे, तभी वे लोग अभी बड़का गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रही ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई. जिससे एक की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल हो गए. सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मौत की सूचना प्राप्त होते ही बसौली स्थित उसके घर में कोहराम मच गया. पत्नी एनुल नेशा चित्कार मार रोने लगी. पुत्र इकबाल अहमद मुस्तफा और जलाल सूचना मिलते ही रोते बिलखते सीवान के लिए चल दिए. मृतक मृदुभाषी एवं समाज का चहेता था. उसकी मौत से पूरा गांव गमगीन है. नसरुद्दीन खेती बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. नसरुद्दीन के जाने के बाद परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है.