परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर पर कुछ लोगों ने अपना दावा ठोका. उन लोगों ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा अस्पताल को जमीन दान में दी गई थी. उसी का एक भाग रेड क्रॉस भवन और परिषर है. उप समाहर्ता भूमि सुधार के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी सिवान और सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार राय की देखरेख में भूमि की मापी कराई गई. जबकि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने उप समाहर्ता भूमि सुधार के यहां विरोध पत्र दाखिल किया है. सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस के अध्यक्ष माननीय जिलाधिकारी हैं. उनको सारी घटनाओं के सूचना पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है और जैसा उनका निर्देश होगा विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.
प्रबंध समिति सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि 1994 से यहां पर रेडक्रास भवन है, मलेरिया ऑफिस भी इसी परिसर में कार्यरत है. करुणा की जांच तथा कोरोना का टीका भी इसी परिसर में पड़ता है. सरकारी मद से रेड क्रॉस भवन का नया भवन भी बना है तथा लगातार सरकारी मदद से ही चारदीवारी का ऊंचीकरण, मिट्टी भराई तथा ईट करण होते रहा है. श्री मिश्रा ने आगे बताया कि इसी तरह पूर्व में भी असामाजिक तत्वों ने जमीन पर दावा किया था, लेकिन उनका प्रयास विफल हुआ. इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश, अधिवक्ता सलीम सिद्दीकी, डॉ अली असगर, प्रोफेसर असरार अहमद, डॉ सीबी मिश्रा, अशोक गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित थे.