- त्योहार के मद्देनजर किसी प्रकार के प्रसाद का वितरण सार्वजनिक रूप से नहीं किया जायेगा
- नहीं निकलेगा मोहर्रम का ताजिया, जुलूस निकालने पर भी रोक
- सदर एसडीओ कार्यालय में अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान: सदर एसडीओ कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बताया गया कि 19 की रात मोहर्रम का गवारा व 20 अगस्त को दिन में मोहर्रम का पहलाम मनाया जायेगा। इस मौके पर शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्योहार लोगों से अपने-अपने घरों में मनाने की अपील की गई। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि मोहर्रम को लेकर किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। लोगों से अपने-अपने घरों में मोहर्रम का त्योहार मनाने की बात कहते हुए सदर एसडीओ ने मोहर्रम का ताजिया नहीं निकाले जाने का निर्देश दिया। किसी प्रकार का कोई जुलूस भी नहीं निकलेगा। कहा कि मिट्टी लेकर एक से दो लोग ही कर्बला में जायेंगे।
त्योहार के मद्देनजर किसी प्रकार के प्रसाद का वितरण सार्वजनिक रूप से नहीं किया जायेगा। सदर एसडीओ ने मोहर्रम के त्योहार के दौरान शांति समिति के सदस्यों से अपने दायित्वों का निर्वहन आपसी भाईचारगी के साथ बनाए रखने की बात कही। वहीं शांति समिति के सदस्यों ने आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में सीवान अनुमंडल के एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय, सदर प्रखंड के सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, टाउन इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, शांति समिति के सदस्य प्रमील कुमार गोप, सुधीर जायसवाल, मलीह अहमद, प्रो. एसरार अहमद, श्रीनिवास यादव, सलीम सिद्दीकी पिंकू, राजेन्द्र गुप्ता व राजन कुमार थे।