सिवान: मुजफ्फरपुर-अजमेर-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का शुरू हुआ संचालन

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों व जनता की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09665/09666 अजमेर-मुजफ्फरपुर-अजमेर विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09665 अजमेर-मुजफ्फरपुर गुरुवार को तथा 09666 मुजफ्फरपुर-अजमेर 29 जनवरी यानी रविवार को एक फेरे में संचालित किया जाएगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि गाड़ी संख्या 09665 अजमेर-मुजफ्फरपुर गुरुवार काे अजमेर से रात नौ बजे प्रस्थान कर जयपुर, मथुरा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर सिवान पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09666 मुजफ्फरपुर- अजमेर 29 जनवरी रविवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा होते हुए 11 बजकर 20 मिनट पर सिवान जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल होते हुए दूसरे दिन मथुरा जंक्शन, जयपुर होते हुए दोपहर तीन बजे अजमेर पहुंचेगी। बताया कि इस विशेष गाड़ी में कुल 18 कोच लगे होंगे। इसमें दो कोच एसएलआर, दो साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच, 11 स्लीपर कोच, दो कोच थर्ड एसी, एक टू एसी कोच शामिल हैं।