परवेज अख्तर/सिवान: जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्रों में शिक्षार्थियों का उद्बोधन सह मार्गदर्शन हेतु आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। वेबिनार में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने ग्रामीण किशोरों व युवाओं के सर्वांगीण कैरियर विकास में शिक्षा के महत्व एवं सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र के भूमिका विषय पर अपने विचार तथा अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में जिले के सभी चार सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र पर 310 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की बातों को सुना। इसमें गोरेयाकोठी में 105, बसंतपुर में 80, दारौंदा में 60 एवं जीरादेई में 65 शिक्षार्थी शामिल थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को जीविका परियोजना में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।