परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद वार्ड संख्या 17 में निर्मित नाला के निर्माण में अनियमितता का मामला तूल पकड़ लिया है. अधिवक्ता विजय कुमार जयसवाल समेत दर्जनों लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री,डीएम समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को आवेदन देकर निर्माण में बरती गई अनियमितता के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. अपने शिकायती पत्र में लोगों ने संवेदक पर अपनी मर्जी से मानक की अनदेखी कर नई बस्ती वार्ड नं० 17 में मालवीय नगर में पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के घर से उत्तर दक्षिण दिशा के तरफ नगर परिषद् द्वारा विभागीय सड़क नाले का निर्माण कार्य कराया गया है. कार्य में किसी भी मानक का ध्यान नहीं रखा गया है और न ही विभाग के किसी पदाधिकारी द्वारा इसकी निगरानी की गयी है जबकि पूर्व में प्रदीप कुमार दुबे द्वारा लिखित सूचना दिया जा चुका है.
नई बस्ती महादेवा के विजय कुमार जयसवाल, उपेन्द्र कुमार द्विवेदी्र ओम प्रकाश, दिलीप कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप दुबे, ओम प्रकाश पांडे, देवनारायण पाठक, कोमल कुमार गुप्ता, उर्मिला गिरी, सोनू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, लकी श्रीवास्तव आदि लोगों ने बताया कि पांच साल से मुहल्लेवासी नरक की जिन्दगी जी रहे है और फिर जो नाला सह सड़क का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. यह निर्माण किचड़ को सूखा कर उसपर प्लास्टीक विछा कर ढाल दिया गया है जो अभी से टूटना प्रारम्भ हो गया है और फिर हमलोगों के सामने नारकीय जीवन जीने की मजबूरी हो जाएगी. सड़क के निर्माण में इसकी मोटायी, लम्बाई एवं चौड़ायी का ध्यान नही रखा गया है. दस फीट चौड़ी सड़क को साढ़े आठ फीट एवं नव फीट कर दिया है. उत्तर तरफ जिधर पानी का निकास होना है उधर सड़क को उँचा कर दिया है कई जगह ढलाई को छोड़ दिया गया है. मुहल्ले वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अभिलंब कार्यवाही नहीं हुई तो हमलोग न्यायालय के शरण में जाने को मजबूर होंगे.