परवेज अख्तर/सिवान: आक्सीजन मैन गौरव राय ने शनिवार को एसएस विद्यालय भगवानपुर हाट की छात्रा अन्नया कुमारी को साइकिल प्रदान किया। यह साइकिल बसंतपुर अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी सत्यानंद गुप्ता द्वारा छात्रा को दिया गया।
गौरव राय ने बताया कि एसएस विद्यालय भगवानपुर हाट में पढ़ने वाली अन्नया स्कूल में प्रथम आती है। उन्होंने बताया कि इस छात्रा के बारे में एसएस विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार ने बताया था कि अन्नया कुमारी करीब तीन किलोमीटर दूरी तय कर पैदल अपने विद्यालय पढ़ने आती है, इसलिए छात्रा को साइकिल की आवश्यकता है इसके बाद उसे साइकिल प्रदान किया गया। आक्सीजन मैन ने बताया कि 201वीं साइकिल है जो जरूरतमंद को दी गई है।
ज्ञात हो कि गौरव राय भगवानपुर प्रखंड के सुघड़ी के मूल निवासी हैं। वे पटना में एक कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा 125 विद्यालय और कालेजों में सैनिटरी पैड वेडिंग मशीनें लगाया जा चुका है। इस अवसर पर सुघड़ी निवासी छात्रा के पिता धनंजय समेत कई लोग उपस्थित थे।