- साहब के दीदार के लिए चहेतों के चेहरे पर झलक रही है खुशी
- पिता के आकस्मिक निधन के बाद, अंतिम काम के वास्ते, पेरौल पर कोर्ट के अनुमति के बाद घर पहुंचे की है संभावना !
- सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म !
परवेज़ अख्तर/सिवान :
राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पैरोल पर मंगलवार की दोपहर बाद तक सिवान पहुंच सकते हैं ! हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक न ही सिवान के कोई अधिकारी ही कर रहे हैं और न ही उनके परिवार के कोई भी सदस्य। उधर सिवान ऑनलाइन न्यूज़ भी खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नही कर पाई। उधर साहब के दीदार के लिए उनके चहेतों के चेहरे पर अभी से ही खुशी झलक रही है। यहां बताते चलें कि उनके चहेते अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर मंगलवार की अहले सुबह से ही कर रहे हैं। बताते चलें कि बीते शनिवार की रात उनके पिता शेख हस्सीबुल्लाह का आकस्मिक निधन हो गया था। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा खूब हो रही है कि उनके आकस्मिक निधन को लेकर पूर्व सांसद के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट से पेरौल पर जाने की अनुमति मांगी थी। जिस पर दिल्ली कोर्ट ने अनुमति दे दी है।उसी अनुमति के आधार पर पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन अपने पैतृक गांव हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव में मंगलवार की दोपहर बाद तक पहुंच रहे हैं। साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पटना एयरपोर्ट पर दोपहर बाद तक पहुंचने की बात कही जा रही है।
बहरहाल चाहे जो हो पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर आने की बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। जिससे खबरों की पुष्टि की जा सके।